बेगूसराय शि॰प्र॰ (आससे)। जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जिले में कोविड-19 संबंधी अद्यतन स्थिति के बारे में कहा कि सिविल सर्जन, बेगूसराय द्वारा सूचित किया गया है कि आज कुल 438 नए मामले सामने आए हैं जबकि 642 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है।
आज प्रतिवेदित नए मामलों में बेगूसराय प्रखंड के 145, बरौनी प्रखंड के 40, तेघड़ा प्रखंड के 75, बखरी प्रखंड के 15, भगवानपुर प्रखंड के 05, मटिहानी प्रखंड के 37, गढ़पुरा प्रखंड के 03, बलिया प्रखंड के 18, बछवाड़ा प्रखंड के 03, चेरियाबरियारपुर प्रखंड के 08, साहेबपुरकमाल प्रखंड के 20, डंडारी प्रखंड के 09, छौड़ाही प्रखंड के 01, मंसूरचक प्रखंड के 04, नावकोठी प्रखंड के 22, खोदावंदपुर प्रखंड के 01 तथा वीरपुर प्रखंड के 32 मामले शामिल हैं।
जिले में कोविड-19 का मामला अब बढ़कर 22,098 हो गया है। एक्टिव मामले 4,759 है। कोरोना संक्रमण में वृद्धि को देखते हुए कोविड-19 संक्रमित मरीजों को समुचित चिकित्सा सुविधा व परामर्श उपलब्ध कराने के उद्येश्य से समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन के उपरी तल पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष संख्या 06243-222835 है। यदि किसी व्यक्ति में कोविड-19 संक्रमण के लक्षण यथा खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ़ या अन्य लक्षण होने पर तत्काल स्थानीय/नजदीकी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र से संपर्क कर अपना टेस्ट कराएं।