पटना

बेगूसराय: बाबूजी खुलिगेले स्कूल, पढ़ाई में मन लागले खूब


बेगूसराय (आससे)। 318 दिनों के बाद खुले विद्यालय में मात्र 18.87% की उपस्थिति दर्ज की गई है। बताते चलें 16 मार्च 2020 से विद्यालयों को कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के कारण विद्यालय को बंद करने का आदेश शिक्षा विभाग ने दिया था। बताते चलें कि 318 दिनों के बाद विद्यालय खुलने के बावजूद छात्रों की 18.87% ही विद्यालयों में उपस्थिति दर्ज की गई है। इससे पता चलता है कि अभिभावक अभी भी कुछ भयभीत दिख रहे हैं। इसकी वजह जो भी हो यह आंकड़ा जिले के 1089 विद्यालयों का है जहां छठी से आठवीं बढ़ती विद्यालय का संचालन होता है। जिसमें 746 सरकारी विद्यालय तो वही 324 निजी विद्यालय है।

वहीं शिक्षा विभाग ने 16687 मास्क भी उपलब्ध कराएं हैं। जिला शिक्षा कारी रजनी कंपनी ने पत्र प्रेषित करते हुए उपस्थित बच्चों के आंकड़ों की जानकारी दी है। जिसमें कुल नामांकित छात्रों की संख्या 207390 छात्र-छात्राएं कक्षा 6 से कक्षा 8 तक की पढ़ाई करते हैं। जिसमें 39143 छात्र-छात्राएं ही विद्यालयों में उपस्थित रहे। जो कि कुल नामांकित छात्रों की तुलना में 18.87% की रही है। वही सबसे कम छात्र-छात्राओं की उपस्थिति शाम्हो प्रखंड में रही है। जिसमें 351 तो वही बखरी प्रखंड में 945 छात्र छात्रा की उपस्थिति रही।

वहीं सर्वाधिक उपस्थिति तेघरा प्रखंड में रही है। जहां 3981 छात्र-छात्राएं तो ववहीं बरौनी प्रखंड में भी 3363 छात्र-छात्राएं 318 दिनों के बाद खुले विद्यालयों में उपस्थिति दर्ज की है। अब सवाल ये उठता है कि इतनी कम उपस्थिति से यह प्रतीत होता है कि बच्चे के अभिभावक अभी भी कुछ समय का इंतजार कर रहे हैं। वहीं कई अभिभावकों का कहना है कि अब नए सत्र से ही बच्चों को हम विद्यालय भेजेंगे फिलहाल जो भी हो लेकिन विद्यालयों के खुलने से विद्यालयों में रौनकता बढ़ी है।