पटना

रूपौली: लॉकडाउन के बाद खुले विद्यालय, बच्चों की उपस्थिति कम


रूपौली  (पूर्णिया)(आससे)। रूपौली प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति सामान्य से भी कम दिखी। बता दें कि कॉरोना संक्रमण काल के बाद सोमवार को सरकार के आदेशानुसार दस महीनों बाद खुला विद्यालय। बच्चों की उपस्थिति यह दर्शाया कि अभी बच्चे के साथ-साथ उनके अभिभावकों में संक्रमण का खौफ है। जबकि केन्द्र सरकार के द्वारा संक्रमण बचाव से सम्बंधित जरूरी दिशा निर्देश के साथ-साथ टीका करण का कार्य प्रगति पर है।

फिर भी भयवश सोमवार को जो सरकारी आदेशानुसार वर्ग 06 से 08 तक के बच्चों के पठ्न-पाठन के लिए खुलने के बाबजूद कुछेक विद्यालय को छोड़कर प्रायः सभी विद्यालय में उपस्थिति बहुत कम दिखी। जहाँ मध्य विद्यालय मैनी में   31, मध्य विद्यालय गोड़ियर में 48 बच्चे-बच्चियाँ उपस्थित थीं। वहीं मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय रूपौली में 10, मध्य विद्यालय धूसर में 08, बुनियादी विद्यालय टीकापट्टी में 07, मध्य विद्यालय टीकापट्टी में 09, मध्य विद्यालय तेल्डीहा में  09  बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।