कोलकात्ता, । पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मणिपुर मामले में भाजपा की केंद्र सरकार पर हमला बोला है। ममता ने कहा कि भाजपा ने ‘बेटी बचाओ’ नारा दिया था, अब उनका नारा कहां है। उन्होंने कहा कि हम मणिपुर के लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं। आज मणिपुर ही नहीं पूरे देश की स्थिति खराब है।
‘बेटी बचाओ’ नारा अब ‘बेटी जलाओ’ में बदला
भाजपा की आलोचना करते हुए ममता ने कहा कि भाजपा का ‘बेटी बचाओ’ नारा अब ‘बेटी जलाओ’ में बदल गया है। उन्होंने कहा कि ये लोग अभी चुप हैं, लेकिन देश की जनता जल्द ही आने वाले चुनाव में जवाब देगी।
लोग भाजपा को सबक सिखाएंगे
ममता ने आगे कहा,
बिलकिस बानो के मामले में आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया। पहलवानों के मामले में बृज भूषण सिंह को भी जमानत दे दी गई। देश की महिलाएं आने वाले चुनाव में आपको देश की राजनीति से बाहर कर देंगी।
हमें कुर्सी नहीं चाहिएः ममता
‘शहीद दिवस’ रैली के लिए कोलकाता में एकत्र हुए तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि हमारी पार्टी को कोई कुर्सी नहीं चाहिए, लेकिन हम सिर्फ यह चाहते हैं कि भाजपा का शासन जाए और लोगों को राहत मिले।