Latest News झारखंड

बोकारोः चार दवा दुकानों पर FIR, विरोध में कारोबारियों ने बंद रखा मार्केट


  • झारखंड के बोकारो में आवश्यक दवाओं की कालाबाजारी रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जांच टीम गठित कर लगातार औचक निरीक्षण किया जा रहा है. इस दौरान सेक्टर-4 स्थित लक्ष्मी मार्केट के चार दवा दुकानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

औचक निरीक्षण के दौरान इन दुकानों में रखे दवाओं का मिलान किया गया. दो दुकानों पर दवा का मिलान करते वक्त बिल मांगा गया जिसे नहीं दिखाए जाने पर जांच टीम में नियुक्त दंडाधिकारी ने सुसंगत धाराओं में FIR कराया. इसके विरोध में दवा कारोबारियों दुकानें बंद कर दीं.

कारोबारियों का कहना है कि एक टेबलेट की कमी पर एफआईआर दर्ज किया जा रहा है, जिसका बिल मांगा जा रहा है. हमें दवाइयां मिल नहीं रही हैं तो हम बेचेंगे क्या? हम इस महामारी में अपनी चिंता किए बगैर अपनी सेवा दे रहे हैं. कई दुकानदार संक्रमित भी हुए हैं. हमें कुछ समय दिया जाए ताकि हम पेपर दिखा सकें. दवा कारोबारियां कहना था कि जिस तरह से FIR की कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा की गई है ये सही नहीं है.