लंदन। ब्रिटेन और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच 31 दिसंबर की समयसीमा की समाप्ति से कुछ दिन पहले ब्रेक्जिट-बाद मुक्त व्यापार करार हो गया है। लंदन में डाउनिंग स्ट्रीट और ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की। इस करार के साथ हजारों पृष्ठों के कानूनी दस्तावेज जुड़े हैं और इसका ब्योरा अगले कुछ दिन में आने की उम्मीद है। इसमें दोनों पक्षों की संसद द्वारा एफटीए का अंतिम अनुमोदन शामिल है। डाउनिंग स्ट्रीट ने बयान में कहा, ”हमने ब्रेक्जिट को पूरा कर लिया है और अब हम स्वतंत्र व्यापार करने वाले देश की तरह अपने पास उपलब्ध अवसरों का पूरा फायदा ले सकते हैं और दुनिया के अन्य भागीदारों के साथ व्यापार करार कर सकते हैं।ÓÓ डाउनिंग स्ट्रीट ने घोषणा की, ”हमने शून्य शुल्क और शून्य कोटा के आधार पर पहले मुक्त व्यापार करार पर हस्ताक्षर कर लिए हैं। यह दोनों पक्षों द्वारा किया गया सबसे बड़ा द्विपक्षीय व्यापार करार है। इसके तहत 2019 में 668 अरब पाउंड का व्यापार आता है।ÓÓ डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा कि ब्रिटेन ने अपने पैसा, सीमा, कानून, व्यापार और मछली पकडऩे के जल क्षेत्र का नियंत्रण फिर हासिल कर लिया है।ÓÓ वहीं दूसरी ओर यूरोपीय संघ ने कहा कि यह एक अच्छा करार है, जो एक ‘लंबा और चौड़ा रास्ता दिखाता है।ÓÓ यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने ब्रेसल्स में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”अंतत: हम करार पर पहुंच गए। यह एक निष्पक्ष और जिम्मेदार करार है।ÓÓ उन्होंने कहा, ”ईयू के नियमों और मानदंडों का सम्मान होगा। ब्रिटेन लंबे समय तक हमारा सहयोगी रहा। अब भविष्य की ओर देखने का समय है क्योंकि आर्थिक ब्लॉक के साथ संबंधों में अब ब्रिटेन ‘तीसरा देशÓ होगा।ÓÓ अब ब्रिटेन के यूरोपीय संघ की आर्थिक संरचना से बाहर निकलने से पहले इस करार को मंजूर और अनुमोदित करने की ‘दौड़Ó होगी। ब्रिटेन की संसद द्वारा अगले सप्ताह इस करार को अनुमोदित दिए जाने की उम्मीद है। हाउस ऑफ कॉमंस में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के पास पर्याप्त बहुमत है, जिससे समय पर करार पर हस्ताक्षर की संभावना है। वहीं यूरोपीय संघ द्वारा नए साल में करार को अनुमोदित किए जाने की उम्मीद है। यूरोपीय संघ के सदस्य देशों द्वारा इसपर वीटो अधिकार का इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद नहीं है। दोनों पक्षों के बीच महीनों तक इस करार को लेकर वार्ता में कई बार तनाव की स्थिति बनी। दोनों पक्षों के बीच मुख्य मुद्दा निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा नियम, भविष्य के विवादों को निपटाने की व्यवस्था और मछली पकडऩे के अधिकार को लेकर था। अंतिम बाधा ब्रिटेन के जल क्षेत्र में यूरोपीय संघ की नावों के जाने के अधिकार को लेकर थी, जिसे बाद में सुलझा लिया गया।
Related Articles
लगातार छठे महीने जीएसटी की बंपर वसूली, जानिए अगस्त में सरकार को कितनी हुई कमाई
Post Views: 485 नई दिल्ली, अगस्त 2022 के महीने में 1,43,612 करोड़ रुपये का सकल जीएसटी (GST) राजस्व एकत्र किया गया। यह अगस्त 2021 में वसूल की गई जीएसटी से 28 फीसद अधिक है। वित्त मंत्रालय ने जीएसटी वसूली (GST Collection) के आंकड़ों की जानकारी देते हुए कहा कि यह लगातार छठा महीना है, जब मासिक […]
Share Market Today: 4 दिन की गिरावट के बाद शुरुआती कारोबार में तेजी,
Post Views: 506 नई दिल्ली, । शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। चार दिनों की गिरावट के बाद शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में तेजी आई। 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क 339.81 अंक बढ़कर 53,755.96 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, एनएसई निफ्टी 72.35 अंक बढ़कर 16,011 पर पहुंच गया। […]
बैंक आफ बड़ौदा शाखा प्रबन्धकोंकी समीक्षा बैठक
Post Views: 509 वाराणसी। बड़ौदा यू.पी.बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय मऊ परिसर में शनिवार को मऊ क्षेत्रके शाखा प्रबंधकोंके साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ौदा यू.पी.बैंक गोरखपुर परिक्षेत्र के प्रशासनिक प्रमुख श्री केशव चन्द्र शुक्ला एवं मुख्य प्रबंधक मानव संसाधन प्रधान कार्यालय गोरखपुर श्री अश्वनी कुमार मिश्रा उपस्थित हुए, जिनका स्वागत क्षेत्रीय प्रबंधक […]