नई दिल्ली। हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायल (Israel vs hezbollah) ने युद्ध छेड़ रखा। कुछ दिनों पहले हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह (Hezbollah chief Hassan Nasrallah) को इजरायली सेना ने मौत के घाट उतार दिया था।
सीएम हिमंत ने कहा कि आप जानते हैं कि इजरायल ने हिजबुल्लाह को मार गिराया लेकिन आई.एन.डी.आई. गठबंधन बोल रह रही है कि इजरायल ने ऐसा क्यों किया। जब हमारे सेना सीमा पर मरते हैं तो विपक्ष रोता है क्या। लेकिन हिजबुल्लाह के चीफ मारे जाते हैं तो वो रोते हैं। हिमंत ने आगे कहा कि मैं यही कामना करता हूं कि आतंकवाद खत्म होना चाहिए।
हालांकि, इस युद्ध की गूंज अब हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी सुनाई दे रही है। दरअसल, पलवल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने हिजबुल्लाह चीफ का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भगवान इजरायल को शक्ति दे।