विदेश सचिव श्रृंगला ने ब्रिटेन में प्रधानमंत्री मोदी के पहले दिन की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इसमें उन्होंंने ब्रिटिश पीएम जानसन व प्रधानमंत्री मोदी के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने जानसन को भारत आने का न्यौता भी दिया है।
ग्लासगो, । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कांफ्रेंस आफ पार्टीज (Conference of Parties, COP26) के 26वें सत्र में ब्रिटेन के साथ मिलकर विभिन्न क्षेत्रों में काम करने के साथ संयुक्त पहलों वाली भारत की प्रतिबद्धता दोहराई। साथ ही ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जानसन को भारत आने का न्यौता भी दिया जिसे उन्होंने स्वीकार किया है। जानसन ने कहा कि जैसे ही हालात ठीक होते हैं वे भारत आएंगे। विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने मंगलवार को यह बात कही। विदेश सचिव ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जानसन (Boris Johnson) ने 2030 के लिए प्राथमिक सेक्टरों- व्यापार, स्वास्थ्य, डिफेंस, सिक्योरिटी और दोनों देशों की जनता का आपसी जुड़वा को लेकर बनाए गए रोडमैप की समीक्षा भी की।