Latest News नयी दिल्ली रांची राष्ट्रीय

हेमंत सोरेन के बाद अब CM के प्रेस सलाहकार समेत इन लोगों को ED का समन


रांची। ईडी ने 1250 करोड़ के अवैध पत्थर खनन मामले में मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को समन जारी कर 16 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है।

इसी मामले में ईडी ने साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव को 11 जनवरी और आर्किटेक्ट तथा पिंटू के सहयोगी विनोद सिंह को 15 जनवरी के लिए समन कर दिया है।

तीनों ही आरोपितों से संबंधित ठिकानों पर 3 जनवरी को ईडी ने छापेमारी की थी। इस छापेमारी में विनोद सिंह के ठिकाने से 25 लाख रुपये नगदी और उपायुक्त रामनिवास यादव के ठिकाने से 7.25 लाख रुपये नकदी के अलावा 21 कारतूस, 5 खोखे भी बरामद किया था।

पिंटु के यहां से डिजिटल उपकरण बरामद हुए थे, जिसका डेटा निकाला गया है। सभी रुपयों व दस्तावेजों पर ईडी उनसे पूछताछ करेगी।