- भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने मंगलवार को टोक्यो ओलंपिक में भारतीय एथलीट को चीनी कंपनी ली निंग के ब्रांड की किट नहीं पहनने का ऐलान किया है। इसके बदले एथलीट किसी भी गैर-ब्रांड कंपनी की किट पहने नजर आएंगे। इस बार टोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होने हैं।
आईओए ने पिछले सप्ताह ही टोक्यो गेम्स के लिए ली निंग द्वारा डिजाइन की गई ओलंपिक किट का अनावरण किया था, जिसकी काफी लोगों ने आलोचना की थी। सूत्रों के अनुसार खेल मंत्रालय ने तब आईओए को खेलों के लिए चीनी प्रायोजक को शामिल नहीं करने की सलाह दी थी।
आईओए के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा और महासचिव राजीव मेहता ने एक बयान में कहा कि हम अपने प्रशंसकों की भावनाओं से अवगत हैं और आईओए में फैसला किया है कि हम एक चीनी प्रायोजक के साथ मौजूदा अनुबंध से पीछे हट जाएंगे। हमारे एथलीट, कोट और सदस्य बिना ब्रांड की किट पहनेंगे। पिछले साल भारतीय सेना और चीनी सैनिकों के बीच एलएसी पर तनाव बढ़ने के बाद से चीनी उत्पादों के बहिष्कार का आव्हान किया जा रहा है। बत्रा और मेहता ने कहा इस बात पर संज्ञान दिलाने के लिए हम खेल मंत्रालय का शुक्रिया अदा भी करते हैं।