सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस (सीएपी) के संस्थापक जॉन पोडेस्टा ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने नीरा टंडन को अपनी टीम में अहम जिम्मेदारी सौंपी है. नीरा टंडन अपनी बुद्धिमत्ता, मेहनत और राजनीतिक दृष्टिकोण से बाइडन प्रशासन के लिए काफी अहम साबित होंगी.
बता दें कि टंडन द्वारा सोशल मीडिया पर की गई पहले की कई विवादित पोस्ट के कारण डेमोक्रेटिक और रिपब्लिक सीनेटरों की ओर से उन्हें कड़े विरोध का सामना करना पड़ा था. टंडन के नामांकन की पुष्टि का रास्ता पहले ही कठिन था क्योंकि उन्हें कई सांसदों केखिलाफ ट्वीट करने पर विरोध का सामना करना पड़ रहा था. उन्होंने अपनी ही पार्टी के कई सांसदों के खिलाफ भी ट्वीट किए थे.