कोच्चि। भारतीय वायु सेना के बैंड (Indian Navy band) ने आज केरल के कोच्चि पोर्ट पर दो फ्रांसीसी नौसेना के जहाज असॉल्ट हेलीकॉप्टर करियर टोननेर (assault helicopter carrier Tonnerre) और सर्कोफ फ्रिगेट (Surcouf frigate) का स्वागत किया। बता दें कि ये जहाज 5 से 7 अप्रैल तक फ्रांस की अगुवाई वाले ‘ला पेरेस’ (La Pérouse), संयुक्त अभ्यास में हिस्सा लेगा। यह अभ्यास बंगाल की खाड़ी में किया जाएगा।
बता दें कि क्वाड (QUAD) सदस्य भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के साथ यह अभ्यास किया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले क्वाड देशों की बैठक में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि क्वाड समूह के सभी देश लोकतांत्रिक मूल्यों के कारण एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और इस आपसी सहयोग को नए मुकाम पर ले जाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलकर एक आज़ाद, खुले हुए और समावेशी भारत-प्रशांत क्षेत्र के लिए प्रतिबद्ध हैं।