रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, ‘मंगोलिया में हमारे खास दोस्तों की ओर से एक विशेष उपहार। मैंने इस शानदार सुंदरता का नाम ‘तेजस’ रखा है। धन्यवाद, राष्ट्रपति खुरेलसुख। धन्यवाद मंगोलिया।’
सिंह ने मंगलवार को मंगोलिया के राष्ट्रपति उखनागिन खुरेलसुख से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘उलानबटोर में मंगोलिया के राष्ट्रपति यू. खुरेलसुख से अच्छी मुलाकात हुई। मैं उनसे पिछली बार 2018 में मिला था जब वह देश के प्रधानमंत्री थे। हम मंगोलिया के साथ बहुआयामी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’
राजनाथ सिंह ने कल उलानबटार में मंगोलियाई रक्षा मंत्री साईखानबयार गुरसेद के साथ द्विपक्षीय वार्ता की और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग और पारस्परिक हित के अन्य क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘आज उलानबटार में मंगोलिया के रक्षा मंत्री सैखानबयार गुरसेद के साथ उपयोगी बातचीत। हमने भारत-मंगोलिया रक्षा सहयोग को और गति देने पर गहन विचार-विमर्श किया।’
राजनाथ सिंह ने मंगोलियाई संसद के अध्यक्ष, गोम्बोजाविन ज़ंदनशतर से भी मुलाकात की और बौद्ध धर्म की साझा विरासत को बढ़ावा देने और विस्तार करने के लिए उनके निरंतर समर्थन पर उनकी सराहना की।