Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

मणिपुर में नड्डा ने फूंका चुनावी बिगुल


  • मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चुनावी बिगुल बज गया है. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने मणिपुर दौरे के दौरान कहा कि पार्टी 2017 के बाद से किए गए विकास कार्यों के आधार पर राज्य में सत्ता में एक बार फिर वापसी करेगी. मणिपुर के बिष्णुपुर के साई ग्राउंड में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने राज्य को ‘आत्मनिर्भर भारत का प्रवेश द्वार’ बताया.

राज्य में पिछली कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए, भाजपा नेता ने कहा, ‘हमारी सरकार के बनने से पहले मणिपुर में भ्रष्टाचार, कमीशन और अपराधीकरण का बोलबाला था. अपहरण के मामले पुलिस थानों के बाहर हल होते थे. यही राज्य की जमीनी हकीकत थी. यहां कोई विकास नहीं हुआ था.’

चार साल में हुए सिर्फ विकास कार्य

उन्होंने राज्य में वर्तमान भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की प्रशंसा की और कहा कि मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने पिछले चार वर्षों के दौरान केवल विकास के लिए काम किया है.

नड्डा ने कहा, ‘मणिपुर अब विकास की मुख्यधारा में है क्योंकि लोगों ने 2017 में सही समय पर भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार चुनी थी. पूर्वोत्तर राज्यों में मणिपुर आत्मानिर्भर भारत अभियान में अग्रणी है.’ उन्होंने कहा, ‘अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इनोवेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार, कनेक्टिविटी और एकीकरण का समय है.’