निदेशक ने की मध्याह्न भोजन योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा
(आज शिक्षा प्रतिनिधि)
पटना। मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक सतीश चन्द्र झा ने योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि 31 अगस्त तक खाद्यान्न का उठाव निश्चित रूप से करायें। खाद्यान्न प्राप्त बच्चों के नाम के आगे मेधासॉफ्ट में ‘वाई’ अथवा ‘एन’ अंकित करने के कार्य को भी तय समय-सीमा के अंदर पूरा करने के निर्देश जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को दिये गये हैं। हिदायत भी दी गयी है कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी।
मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक श्री झा शनिवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (मध्याह्न भोजन योजना) की बैठक ले रहे थे। बैठक में एचडीएफसी बैंक के प्रतिनिधियों के साथ योजना के सहायक निदेशक, डाटा ऑफिसर, लेखा पदाधिकारी, सहायक कार्यक्रम समन्वयक, आहार विशेषज्ञ एवं लेखापाल सहित निदेशालय के सभी संबंधित अधिकारी शामिल थे। मध्याह्न भोजन योजना केंद्र प्रायोजित है। इसके सफल क्रियान्वयन के लिए जिला एवं विद्यालय स्तर पर जीरो बैलेंस पर बैंक खाता खोलने के लिए एचडीएफसी बैंक को नोडल बैंक के रूप में चयनित किया गया है।
इसके मद्देनजर जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (मध्याह्न भोजन योजना) को जिला एवं विद्यालय स्तर पर नयी व्यवस्था के तहत अविलंब बैंक खाता खोलने का निर्देश दिया गया। एचडीएफसी बैंक के बिहार प्रमुख से कहा गया कि एक सप्ताह के अंदर जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (मध्याह्न भोजन योजना) से समन्वय स्थापित कर उत्पन्न होने वाली समस्याओं का समाधान एक सप्ताह में करायें। और भी कई निर्देश जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (मध्याह्न भोजन योजना) को बैठक में दिये गये।