News TOP STORIES नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

मल्टी-स्टेट कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट सोसाइटी की स्थापना की मिली मंजूरी, सहकार से समृद्धि के लक्ष्य को मिलेगी मदद


नई दिल्ली, । केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को मल्टी-स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटीज अधिनियम 2002 के तहत राष्ट्रीय स्तर की मल्टी-स्टेट कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट सोसाइटी की स्थापना को मंजूरी दे दी। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि इसकी स्थापना से सहकारी समितियों के समावेशी विकास मॉडल से सहकार से समृद्धि के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करेगी।

भीम यूपीआई को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि इसके साथ ही मंत्रिमंडल ने रूपे डेबिट कार्ड, भीम यूपीआई लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए 2,600 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी।