Post Views:
659
जम्मू, । पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यह लोग इसे क्यों प्रचारित कर रहे हैं। बीते आठ वर्षों में अगर इन लोगों ने कश्मीरी पंडितों की बेहतरी के लिए कुछ किया हाेता तो आज फिल्म की कहानी कुछ और हाेती। उन्होंने कश्मीर में आतंकी हिंसा की जांच के लिए एक आयोग के गठन का भी समर्थन किया और कहा कि भाजपा वाले तो आतंकियों को कंधार छोड़ने गए थे।
आज यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बातचीत में महबूबा ने कहा कि कश्मीरी पंडितों के साथ जो हुआ बहुत बुरा हुआ है। उसकी हम सभी को बहुत तकलीफ है। मैंने खुद देखा है। कश्मीर में छत्तीसिंहपोरा में सिख मारे गए, डोडा में कई हिंदुओं का कत्ल हुआ, सैलां में मुस्लिमों को कत्ल किया गया और वहां जब एक औरत को गोली मारी गई थी तो वह एक बच्चे को जन्म दे रही थी। इस घटना में सुरक्षाबलों और सरेंडर आतंकियों का हाथ बताया जाता रहा है।