ठाणे। ठाणे के बदलापुर शहर स्थित एक माने-जाने स्कूल के टॉयलेट में एक सफाईकर्मी ने दो छोटी बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न किया है। यह जघन्य मामला सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। इसके विरोध में बदलापुर रेलवे स्टेशन से लेकर सड़कों पर अभिभावक भारी संख्या में लोग के साथ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।
अभिभावक प्रशासन से माफी और बच्चों की सुरक्षा की गारंटी की मांग कर रहे हैं। लोगों की भीड़ ने ट्रेनों को आने-जाने से रोक दिया है।
जांच के लिए सरकार ने किया एसआईटी का गठन
इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। इस बीच प्रदर्शनकारियों ने स्कूल की बिल्डिंग में तोड़फोड़ और रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है।
स्कूल पांच दिनों के लिए बंद
वहीं, मामले में आरोपी सफाईकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। स्कूल ने आरोपी सफाईकर्मी को निलंबित कर दिया है और स्कूल को पांच दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
प्रदर्शन की वजह से ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित
सेंट्रल रेलवे डीआरएम मुंबई के मुताबिक, बदलापुर में प्रदर्शन की वजह से ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। अंबरनाथ और कर्जत के बीच अप और डाउन दोनों लाइनों पर लोकल सेवाएं प्रभावित हैं। अधिकारी इस समस्या को जल्द से जल्द हल करने का प्रयास कर रहे हैं। रेलवे ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है।
सीएम ने लिया संज्ञान
बदलापुर स्कूल की घटना पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, “मैंने बदलापुर की घटना का गंभीरता से संज्ञान लिया है। इस मामले में एक एसआईटी पहले ही गठित की जा चुकी है और हम उस स्कूल के खिलाफ भी कार्रवाई करने जा रहे हैं जहां यह घटना हुई थी। हम इस मामले को तेजी से निपटाने की प्रक्रिया में हैं और दोषी पाए जाने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।”