Latest News नयी दिल्ली महाराष्ट्र राष्ट्रीय स्वास्थ्य

 महाराष्‍ट्र में फ‍िर एक हजार से ज्यादा मामले, दिल्‍ली में तेजी से बढ़ी संक्रमण दर,


नई दिल्‍ली,। देश में लगातार दूसरे दिन सोमवार को चार हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 4,518 मामले मिले और नौ लोगों की मौत हुई, जिनमें चार मौतें केरल से और दो उत्तर प्रदेश से हैं। इस दौरान सक्रिय मामलों में 1,730 की वृद्धि दर्ज की गई और इनकी संख्या बढ़कर 25,782 हो गई है जो कुल मामलों का 0.06 प्रतिशत है।

महाराष्‍ट्र में बीते 24 घंटे में 1036 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्‍य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 7894233 हो गया है जबकि महामारी से 147866 लोगों की मौत हो चुकी है। मौजूदा वक्‍त में राज्‍य में कोरोना के 7429 एक्टिव केस हैं जबकि पाजिटिविटी रेट 09.74 फीसद दर्ज की जा रही है। वहीं मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 676 नए मामले सामने आए। मुंबई में पाजिटिविटी रेट 9.80 फीसद पर पहुंच गई है। मुंबई में 5,238 एक्टिव केस हैं।