Latest News खेल

महावीर फोगाट की बेटी रितु को MMA में पहली बार मिली शिकस्‍त,


  • रितु फोगाट के पास आने वाले कुछ सप्‍ताहो के बाद अपने करियर की सबसे बड़ी चुनौती का सामना करना था- बो मेंग के खिलाफ बाउट- जो कि वन एटमवेट टाइटल के लिए आठ फाइटर ग्रांड प्रिक्‍स में उनकी पहली फाइट होती। यह खिताब फोगाट के लिए लंबे समय से चले आ रहे लक्ष्‍य की परिणति थी, लेकिन अभी के लिए यह रुक गई है। रितु फोगाट को शनिवार को वन दंगल में बी एनगुएन के हाथों स्प्लिट डिसीजन में शिकस्‍त झेलनी पड़ी। नतीजे के बाद फोगाट 4-1 पर फिसली जबकि एनगुएन ने सुधार करते हुए 6-6 की बराबरी की।

इस फाइट से पहले रितु फोगाट का अजेय रिकॉर्ड था। एनगुएन के खिलाफ वॉर्म-अप बाउट के लिए रितु फोगाट को पसंदीदा माना जा रहा था, लेकिन पता था कि फाइट बिना अपने जोखिम के नहीं है। रितु की फाइट से पहले वन चैंपियनशिप के चेयरमैन चैत्री सित्‍योदटोंग ने कहा था, ‘अगर रितु फोगाट हारती हैं तो वह टूर्नामेंट (ग्रांड प्रिक्‍स) शुरू होने से पहले ही इससे बाहर हो जाएंगी।’

बाउट में ज्‍यादातर समय ऐसा लगा नहीं कि रितु के खिलाफ नतीजा जाएगा। यह मुकाबला क्‍लासिक स्‍ट्राइकर (एनगुएन) नाम ग्रेपलर (फोगाट) के बीच माना जा रहा था और लड़ाई का बड़ा हिस्‍से के लिए इसमें पूर्व अंडर-23 रेसलिंग चैंपियनशिप वर्ल्‍ड सिल्‍वर मेडलिस्‍ट की पकड़ मजबूत मानी जा रही थी। फोगाट ने एनगुएन को फाइट के पहले मिनट में नीचे गिरा दिया। एनगुएन को जब पहली बार गिराया तो वह जल्‍दी उठ खड़ी हुई और राउंड के शेष समय वह फोगाट की पीठ के पीछे रहीं।