दोहरीघाट (मऊ)।देवरानी और बच्चों को साथ लेकर पति के साथ कार में सवार होकर अपने मायके मधुबन जा रही एक महिला को मौत ने अपनी आगोश में ले लिया।भर अंकवार गले मिलकर मौत ने चार बच्चों संग महिला को हमेशा -हमेशा के लिए अपना बना लिया।जबकि,उसके पति और देवरानी मौत को मात देते हुए उसके चंगुल से बच निकलने में कामयाब हो गये।एक ही कुनबे के पांच लोगों की मौत से परिवार के ऊपर दुःखों का पहाङ टूट पङा।बताया जाता है कि महेश कुमार पुत्र पतरु निवासी फुलवरिया थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर अपने परिवार के साथ रहकर छत्तीसगढ़ में सर्विस करते थे। जहां से वह आई ट्वेंटी कार से अपनी ससुराल मधुबन जा रहे थे कि शनिवार की रात्रि करीब एक बजे बेलौली सोनवर्षा चट्टी के समीप रेलिंग रहित पुल के नीचे नियंत्रण खो देने के चलते कार घाघरा के बाढ के पानी में गिर गयी। जिससे पूरी कार गहरे पानी मे डूब गई। चट्टी पर मौजूद दो चार ब्यक्ति चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर उनकी निद्रा टूटी और बचाने हेतु वे लोग उधर दौड़ पड़े और गहरे पानी मे कूद गये। बचाने के चक्कर मे वह स्वयं डूबने लगे। किसी तरह दो लोग बचे। कार सवार बचाने की जोर -जोर से लोग आवाज लगा रहे थे लेकिन घटना स्थल से दूरी पर गांव होने के चलते लोगों तक आवाज नहीं पहुच पाई और इतनी बड़ी घटना घट गई।तब तक घटना की सूचना गश्त कर रहे थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह और वरिष्ठ उप निरीक्षक अजित कुमार दुबे को मिल गयी ।तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर पुलिस बल ने गहरे पानी में लोगों को बचाने हेतु गड्ढे में छलांग लगा दिए। गाड़ी में से पाँच लोगों को जान की बाजी लगाकर पुलिस ने बाहर निकाला और तुरन्त सरकारी अस्पताल दोहरीघाट लाया। जहां पर डॉक्टरों ने ममता पत्नी महेश मोदनवाल उम्र35 वर्ष,तानी पुत्री महेश 13वर्ष,मयंक पुत्र महेश उम्र 3वर्ष,माही पुत्री दिनेश उम्र4 वर्ष दिव्यांश पुत्र दिनेश 8 वर्ष निवासी फुलवरिया थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर को मृत घोषित कर दिया। जबकि महेश और उसकी भयोहू दीपिका पत्नी दिनेश बच गए। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक मऊ सुशील घुले,अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नॉथ त्रिपाठी ,क्षेत्राधिकारी घोसी रामनरेश भी रात में ही मौके पर पहुंचे और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।उप निरीक्षकअजित दुबे ने बताया की सभी मृतकों की लाश का पंचनामा बनाकर शव परीक्षण हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।