मनीला, : फिलीपींस के दिवंगत तानाशाह फर्डिनैंड मार्कोस के बेटे मार्कोस जूनियर और निवर्तमान राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते की बेटी सारा दुतेर्ते देश की नई नेता बनने जा रही हैं। मार्कोस जूनियर राष्ट्रपति और सारा दुतेर्ते उपराष्ट्रपति चुनी गई हैं। कुछ मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इस जोड़ी के शासन में देश के भविष्य को लेकर चिंता जताई है।
36 वर्षों बाद सत्ता में वापसी
पूर्व प्रांतीय गवर्नर, सांसद और सीनेटर 64 वर्षीय मार्कोस जूनियर का बचपन का नाम बोंगबोंग है। उन्होंने 36 वर्ष बाद अपने परिवार को प्रतिष्ठा वापस दिलाई है। ‘लोक शक्ति’ विद्रोह के कारण उनके पिता सत्ता से बेदखल हुए थे और घोटाले एवं मानवाधिकार हनन के लिए उन्हें अमेरिका निर्वासित होना पड़ा था। अमेरिका में 1989 में पति की मौत के बाद बच्चों के साथ स्वदेश लौटी उनकी मां इमेल्डा मार्कोस ने दो बार पहले भी लौटने का असफल प्रयास किया था।