Latest News करियर राष्ट्रीय

CLAT 2022: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट फॉर्म में करेक्शन का आज आखिरी मौका, जल्द करें सुधार


नई दिल्ली, । CLAT 2022: क्लैट फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो आज बंद हो रही है। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (Consortium of National Law Universities, NLUs) 11 मई, 2022 को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) के लिए लिंक को डीएक्टिवेट कर देगा। ऐसे में जो भी उम्मीदवार, इस आवेदन पत्र में करेक्शन करना चाहते हैं, वे फटाफट कर दें, क्योंकि इसके बाद उन्हें दूसरा मौका नहीं मिलेगा। इसलिए आज (रात 11:59 बजे) से पहले आवेदन कर दें। करेक्शन के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर लॉगइन करना होगा। इसके अलावा, स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके भी फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं।

CLAT application form 2022: क्लैट एप्लीकेशन फॉर्म में ऐसे करें सुधार

क्लैट एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।इसके बाद, खुद को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें। अब एडिट एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद, आवेदन पत्र में आवश्यक परिवर्तन करें। इसके बाद, वरीयता क्रम में परीक्षा केंद्रों का चयन करें। आवेदन पत्र जमा करें। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।