News TOP STORIES नयी दिल्ली बंगाल राष्ट्रीय

मिशन बंगाल में जीत से मिलेगी केंद्र की सत्ता? कोलकाता में शाह और नड्डा, बैक टू बैक तीन बैठकों में बनेगी रणनीति


कोलकाता। देश में आम चुनाव में अब कुछ ही महीनों का वक्त रह गया है। ऐसे में केंद्र की सत्ता में काबिज बीजेपी पश्चिम बंगाल की ज्यादा से ज्यादा लोकसभा सीटों पर जीत का प्लान बना रही है। इसी सिलसिले में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह राजधानी कोलकाता पहुंचे हैं। दोनों नेता बीती रात कोलकाता पहुंचे।

तीन बैठकें होंगी

नड्डा और शाह पार्टी के राज्य के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। दोनों नेता तीन बैठकें करेंगे। शाह ने पहले ही बंगाल में 35 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है। दोनों नेता आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में संगठन की तैयारियों का जायजा लेंगे। शाह और नड्डा मंगलवार को पार्टी की राज्य इकाई के नेताओं के साथ कई बैठकें करेंगे। हालांकि, उनका किसी सार्वजनिक बैठक में शामिल होने या संबोधित करने का कार्यक्रम नहीं है। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य की 42 संसदीय सीटों में से 18 सीटें हासिल की थी।

क्या बोले बीजेपी नेता?

भाजपा विधायक मनोज तिग्गा ने कहा कि पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आने वाले दिनों में भाजपा के शीर्ष केंद्रीय नेताओं- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा के दौरे बढ़ेंगे। तिग्गा ने कहा कि वे राज्य के नेताओं और संबद्ध संगठनों के साथ कई बैठकें करेंगे और लोकसभा चुनाव की तैयारी में संगठन की ताकत का आकलन करें। शाम में दोनों वरिष्ठ नेता कोलकाता के राष्ट्रीय पुस्तकालय में बंद कमरे में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे।

गुरुद्वारा और मंदिर भी गए

इससे पहले, दोनों नेता महानगर के बड़ाबाजार स्थित गुरुद्वारा पहुंचे। इसके बाद दोनों नेता कालीघाट मंदिर भी गए। कालीघाट मंदिर में उन्होंने दर्शन और पूजा भी की। देर शाम दोनों दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।