मुंबई से सटे पालघर में कुछ लोगों ने चलती कार में महिला से छेड़छाड़ की। खुद को बचाने महिला ने कार से छलांग लगा दी। मुंबई-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर हुई इस घटना में उसकी 10 महीने की बच्ची की मौत हो गई। महिला का आरोप है कि आरोपियों ने उसकी बच्ची को चलती कार से बाहर फेंका था, जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि महिला खुद बुरी तरह घायल है।पालघर में मांडवी पुलिस स्टेशन में घटना की शिकायत दर्ज हुई है। पुलिस ने कार ड्राइवर विजय कुशवाहा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है पीड़ित महिला अपना बयान बार-बार बदल रही है। उसने 3 बार बयान बदला है, ऐसे में मामले की गहन जांच करने की आवश्यकता है। वह घटना स्थल पर लगे CCTV भी खंगाल रही है।पीड़ित ने पुलिस को दिए बयान में कहा- “मेरे पीछे बैठा आदमी बार-बार हाथ लगा रहा था। यहां-वहां छू रहा था। मैंने विरोध किया तो उसने मेरे हाथ से बच्ची को छीनकर बाहर फेंक दिया। उसे बचाने के लिए मैं कूद गई। मुझे पता नहीं किसने उसे बाहर फेंका, कार में पीछे 3 लोग बैठे थे। मुझे पता नहीं वो कौन थे।”हादसे के बाद महिला को नालासोपारा के हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया गया। जहां उसने बताया कि गाड़ी में बैठने के महज 3 किमी बाद ही उसने छलांग लगा दी।वहीं आरोपी विजय का कहना है कि छेड़छाड़ के दौरान महिला की बेटी उसके हाथ से फिसल गई थी।पालघर में यह सामान्य बात है। यहां आने-जाने के लिए रोजाना ही लोग इस तरह कार में बैठते हैं। यह महिला भी दूसरी महिलाओं के साथ कार में बैठी थी। बाद में वे महिलाएं रास्ते में उतर गईं। जब यह घटना हुई, तब महिला कार में पुरुषों के बीच अकेली थी।
Related Articles
Gurugram: कंस्ट्रक्शन साइट पर पानी भरे गड्ढे में 8 बच्चे डूबे, तीन के निकाले शव; बाकी की तलाश जारी
Post Views: 792 गुरुग्राम, दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गुरुग्राम के सेक्टर-110ए में एक बिल्डर की निर्माणाधीन साइट पर हुए गहरे गड्ढे में नहाने के लिए कूदे आठ बच्चे डूब गए। सूचना पाने के बाद मौके पर दमकल विभाग के गोताखोर पहुंचे और तीन बच्चों के शव […]
दिल्ली की तिहाड़ जेल में मोटी वसूली का खेल जारी, लावा मोबाइल के मालिक से लिया पांच करोड़ सुविधा शुल्क
Post Views: 302 नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में सुविधा के नाम पर मोटी वसूली का खेल बदस्तूर जारी है। दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन का मामला हो या फिर महाठग सुकेश चंद्रशेखर को जेल के अंदर सुविधा पहुंचाने के नाम पर करोड़ों की वसूली का। जेल के अंदर की गतिविधियां लगातार संदेह के घेरे […]
Delhi : पांच साल की बच्ची को तालिबानी सजा, मां ने तेज धूप में छत पर हाथ पांव बांधकर छोड़ दिया; मासूम तड़पती रही और चीखती रही
Post Views: 726 नई दिल्ली, राजधानी में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। एक मां अपनी पांच साल की बच्ची के हाथ पांव बांधकर तेज धूप में छत पर छोड़ दिया। वह तेज धूप में चीखती रही और चिल्लाती रही, लेकिन बचाने वाला कोई नहीं मिला। बच्ची की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। […]