कचहरी परिसर में शुक्रवार को मुकदमे की पैरवी करने गये प्रमोद गौड़ को मारपीट कर लहुलुहान कर दिया। घायल प्रमोद ने एसएसपी से प्रार्थना देकर न्याय की गुहार लगायी जिसपर कैण्ट पुलिस ने आनन्द ज्योति सिंह, शिवप्रकाश सिंह और योगेन्द्र सिंह तथा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। उपरवार चौबेपुर निवासी प्रमोद गौड़ ने बताया की उसका मुकदमा विपक्षियो से चल रहा है, शुक्रवार को कचहरी में डीएम कार्यालय के समीप था उसी समय राजा आनन्दज्योति सिंह,योगेंद्र सिंह, शिवप्रकाश सिंह व दो अज्ञात लोग उनपर हमला बोल दिया।उसका पूर्व में शिवप्रकाश सिंह से मुकदमा चल रहा है, उसने उसके सर पर टेबल उठाकर पटक दिया जिससे वो लहूलुहान हो गया।किसी तरह से लोग उसे बचाकर एसएसपी के यहाँ ले गए।एसएसपी ने उसको देखते ही कैन्ट पुलिस के यहाँ भेज दिया। पुलिस ने तीन नामजद आनन्दज्योति सिंह, शिवप्रकाश सिंह, योगेंद्र सिंह व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं दूसरी तरफ इस मामलेके आरोपी अधिवक्ता ने कैंट पुलिसको दी गयी तहरीरमें अपने उपर हमला और कागजात फाडऩे तथा २५ हजार रुपया लूट लेनेका आरोप लगाया तहरीरके आधारपर कैंट पुलिसने प्रमोद गोड़के खिलाफ लूट, मारपीट सहित विभिन्न धाराओंमें मुकदमा दर्ज किया।