Latest News नयी दिल्ली

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद येदियुरप्पा के एक प्रशंसक ने की आत्महत्या,


  • चामराजनगर/बेंगलुरु। कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद से उनके चाहने वालों में और खासकर लिंगायत समुदाय में रोष का माहौल है। येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद राज्य में एक 35 वर्षीय शख्स ने आहत होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान राज्य की राजधानी बेंगलुरु से 195 किलोमीटर दूर स्थित चामराजनगर जिले के बोम्मलपुर गांव के रहने वाले रवि उर्फ ​​रचप्पा के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि रवि एक दिहाड़ी मजदूर था और एक छोटी सी चाय की दुकान में भी काम करता था।

प्रथम दृष्टया जांच के अनुसार पुलिस ने दावा किया कि रवि निवर्तमान मुख्यमंत्री येदियुरप्पा का बहुत बड़ा प्रशंसक था। पुलिस के अनुसार, ‘परिवार के सदस्य दावा कर रहे हैं कि वह येदियुरप्पा का कट्टर प्रशंसक था, जबकि गांव के अन्य निवासियों का दावा है कि हालांकि वह येदियुरप्पा का प्रशंसक था, लेकिन उसने कुछ ऋण लिया था।’ पुलिस ने कहा कि ऋण लेने की बात अभी भी बहुत स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने बताया कि मृत शरीर के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और वह साक्षर भी नहीं था, इसलिए इस मामले में अटकलें तेज हैं।