पटना

मुजफ्फरपुर: मोतीपुर चीनी मिल को किया जायेगा पुनर्जीवित : गन्ना मंत्री


  • 2022 तक बीस प्रतिशत इथोनाल बनाने का लक्ष्य : प्रमोद कुमार
  • विधि नियंत्रण के लिये बढायी जायेगी सुविधायें
  • जिला जज के लिये उच्च न्यायालय से करेंगे बात

मुजफ्फरपुर।  रविवार को सूबे के विधि एवं गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार मुजफ्फरपुर पहुंचे सबसे पहले उन्होने गरीबनाथ मंदिर मे पूजा अर्चना की उसके बाद माखनसाह चौक पर अभिनंदन समारोह मे भाग लिया उसके बाद समाहरणालय मे जिलाधिकारी प्रणव कुमार, डीडीसी और अन्य अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक करने के बाद संघ कार्यालय के लोकार्पण मे पहुंचे और उसके बाद मोतिहारी के लिये संध्या मे प्रस्थान कर गये।

वहीं मीडिया को संबोधित करते हुये इन्होने कहा कि मोतिपूर चीनी मिल को पुनर्जीवित करना हमारी पहली प्राथमिकता है जिसे लेकर उद्योगपति और मल्टीनेशनल कंपनी को आमंत्रित किया गया है। मोतिपूर चीनी मिल मे पहले चीनी मिल बनेगा उसके बाद ही कोई अन्य उद्योग लगेंगे।

2022 तक इथोनाल का उत्पादन जो अभी 5% है उसे 20% करने का लक्ष्य है जिससे की पेट्रोलियम मे 40% क्रुक ऑयल खरीदने से हम बचेंगे और हमारा लक्ष्य नेशन डेवलपमेंट की ओर बढेगा। इथनाल भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना है जिसे बिहार मे हर संभव प्रयास  कर बढावा दिया जायेगा जिसके तहत खरसारी उद्योग को बढावा दिया जायेगा जिससे किसानो का भी डेवलपमेंट होगा।

साथ ही इन्होने कहा कि विधि नियंत्रण को लेकर सुविधाओं को बढाया जायेगा जिलो से रिपोर्ट मंगाया जा रहा है। पुलिस, जिलाधिकारी, एसपी और जज का समन्वय करा कर और बढते हुये केस निष्पादन के लिये स्प्रीडी ट्रायल की योजना बनायी जा रही है। वहीं इन्होने बहुत समय से मुजफ्फरपुर जिला जज के खाली पद को लेकर कहा कि जल्द नियुक्ती को लेकर उच्च न्यायालय से वार्ता की जायेगी।

इस दौरान पूर्व विधायक केदार गुप्ता, जिला महामंत्री धर्मेंद्र साहू, भाजपा जिला प्रवक्ता प्रभात कुमार, भाजपा नेता देवांशु किशोर, केशव चौबे, पवन दूबे, योगेश कुमार टिंकू, साकेत शुभम, वार्ड पार्षद केपी पप्पू, डा. विनायक, टिंकू शुक्ला सहित दर्जनो लोगो ने पुष्पगुच्छ और माला देकर स्वागत किया।