-
-
- स्किल्ड वर्कर्स बिहार की सबसे बड़ी ताकत
- सीआईआई बिहार की एजीएम में शामिल हुए उद्योग मंत्री
-
पटना (आससे)। देश भर में फैक्ट्रिीयों की जान हैं बिहार के वर्कर्स। बिहार के वर्कर्स के छुट्टियों पर आने पर कई राज्यों में सैकड़ों फैक्ट्रियों में कामकाज ठप हो जाता है। स्किल्ड वर्कर्स बिहार की सबसे बड़ी ताकत हैं। ये बातें बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने सीआईआई बिहार की एजीएम में कहीं। कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) बिहार की एजीएम में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जिसे लोग बिहार की कमजोरी समझते थे, वही इस वक्त बिहार की सबसे बड़ी ताकत है। दूसरे राज्यों में औद्योगिक इकाइयां चला रहे उद्योगपतियों ने उनसे कहा कि वो बिहार में उद्योग लगाना चाहते हैं, क्योंकि यहां स्किल्ड वर्क फोर्स की भरमार है।
उन्होंने कहा कि ‘मेक इन बिहार’ के सपने को सच करने के लिए पूरी ताकत से जुटने की जरूरत है। उन्होंने सीआईआई बिहार के सभी सदस्यों से अपील की कि वो ‘मेक इन बिहार’ के लिए पूरी ताकत लगाएं। सरकार उन्हें हर कदम पर मदद करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में उद्योग की चर्चा अब हर तरफ होने लगी है। पिछले एक साल में बहुत काम हुए हैं और आनेवाले दिनों में इसमें और तेजी लाने की जरूरत है। कारोना काल के बावजूद बिहार पिछले एक साल में निवेशकों की पहली पसंद बना और रिकॉर्ड निवेश प्रस्ताव हासिल करने में कामयाब रहा।
उन्होंने सीआईआई बिहार के मंच से देश भर के उद्योगपतियों से कहा कि बिहार उद्योग के लिए वर्जिन क्षेत्र है। अगर यहां उद्योग लगता तो न सिर्फ कंपनियों की सामाजिक जिम्मेदारी पूरी होगी, बल्कि बिहार के वर्कर्स उनके उद्योगों को भी सफल करके दिखाएंगे।
उन्होंने बताया कि पिछले एक साल में बिहार में करीब ४० हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए हैं और कई बड़ी औद्योगिक इकाइयों की शुभारंभ अगले दो महीने में होगा। उन्होंने कहा कि बिहार में टेक्सटाइल उद्योग में बड़ी संभावना है और टेक्सटाइल प्रक्षेत्र में बिहार को आगे ले जाने के लिए बहुत जल्द टेक्सटाइल पॉलिसी भी लायी जायेगी। उन्होंने सीआईआई बिहार से जुड़े सभी उद्योगपतियों से अपील की कि बिहार मेंउद्योग की संभावनाओं का पूरा लाभ उठाएं और बिहार के औद्योगिकीकरण का सपना पूरा करें।
सीआईआई बिहार के एजीएम में सीआईआई बिहार स्टेट काउंसिल के चेयरमैन और विंडसर होटल के निदेश नरेन्द्र कुमार, सीआईआई बिहार के पूर्व अध्यक्ष और एस्ट्रिक सोल्यूशन्स के निदेशक पी.के.सिन्हा, आईआईबीएम पटना के सीनियर डायरेक्टर ए.के. नायक, एशियन डेवलमेंट रिसर्च इंस्टीच्यूट-एडीआरआई के मेम्बर सेक्रेटरी डा. प्रभात पी.घोष समेत उद्योग जगत से बड़े नाम शामिल हुए।