Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

मेक्सिको में अगाथा तूफान के आने से 9 लोगों की मौत, 4 लापता


मेक्सिको सिटी, । मैक्सिकन राज्य ओक्साका (Oaxaca) में सोमवार दोपहर तूफान अगाथा (Hurricane Agatha) के पहुंचने के बाद 9 लोगों की मौत हो गई और 4 लापता हो गए। शुरुआत में मरने वालों की संख्या 11 बताई गई थी। राज्य के गवर्नर एलेजांद्रो मूरत (Alejandro Murat) के हवाले से मीडिया ने जानकार दी। मूरत ने बुधवार को कहा कि आंकड़े प्रारंभिक हैं, क्योंकि अगाथा से अभी भी और नुकसान होने की आशंका है।

40 हजार से अधिक लोग प्रभावित

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एलेजांद्रों मूरत ने कहा कि आज ओक्साका शोक में है। उन्होंने कहा कि स्थानीय अधिकारियों ने विशेष रूप से प्रशांत तट और उच्चभूमि में तूफान से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए 240 आश्रयों की स्थापना की। इस बीच, नौ नगर पालिकाओं में बिजली गुल हो गई, जिससे 40,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए।