मोरबी पुल हादसे की घटना को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साथा है। उन्होंने कहा कि मोरबी की घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ ईडी और सीबीआई एक्शन क्यों नहीं ले रही है। ममता ने कहा कि हादसे की जवाबदेही तय होनी चाहिए। मोरबी पुल हादसे को लेकर गुजरात की भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ने कहा, “ईडी, सीबीआई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं? वे केवल आम लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं।” उन्होंने कहा, “जवाबदेही तय होनी चाहिए…मैं पीएम के बारे में कुछ नहीं बोलूंगी क्योंकि यह उनका राज्य है…मैं इस मुद्दे पर कुछ भी राजनीति नहीं करूंगीं।” गौरतलब है कि रविवार शाम हुए मोरबी पुल हादसे में कुल 135 लोग की जान चली गई। सीएम ममता ने कहा, “मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी क्योंकि लोगों की जिंदगी राजनीति से ज्यादा महत्वपूर्ण है। मैं संवेदना व्यक्त करती हूँ। कई की मौत हो चुकी है और कई अब भी लापता हैं।” बंगाल सीएम ने कहा कि मोरबी की घटना की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के तहत एक न्यायिक आयोग बनाया जाना चाहिए। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन से मिलेंगी। इस मुलाकात से पहले उन्होंने कहा, “आज मैं तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन से मिलूंगीं, वह मेरे राजनीतिक मित्र हैं। यह एक शिष्टाचार मुलाकात है। मैं चेन्नई जा रही हूं। जब भी दो राजनीतिक व्यक्ति मिलते हैं तो उससे जुड़ी बातें चर्चा में आ जाती हैं।” उन्होंने कहा, “हम सीएए के पूरी तरह खिलाफ हैं और हम सीएए का विरोध करते हैं। वे गुजरात चुनाव के कारण यह खेल खेल रहे हैं।”
Related Articles
यास चक्रवात: पीएम मोदी ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल का किया हवाई सर्वेक्षण
Post Views: 1,061 यास चक्रवात ने बंगाल, ओडिशा, बिहार समेत कई राज्यों में भारी तबाही मचाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यास चक्रवात की वजह से हुई क्षति का जायजा लिया. यास चक्रवात के मद्देनजर स्थिति की समीक्षा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने हवाई सर्वेक्षण किया. हवाई सर्वेक्षण में ओडिशा पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों […]
LPG की कीमतें फिर बढ़ी, राहुल गांधी बोले- ‘भूखे पेट सोने को मजबूर करने वाला खुद मित्र-छाया में’
Post Views: 694 नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने देश में एलपीजी (LPG Price) की कीमतों हुए इजाफे पर सरकार को घेरा है. गौरतलब है कि बीते 15 दिनों में LPG की कीमत 50 रुपये बढ़ी है. बुधवार को भी कंपनियों ने 25 रुपये दाम बढ़ाए. इसके बाद दिल्ली में 884.5 रुपये, […]
शिक्षक भर्ती घोटाला ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी को नहीं मिली राहत CBI-ED की जांच पर रोक लगाने से SC का इनकार
Post Views: 437 कोलकाता, । पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी को राहत नहीं मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय की जांच पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। कलकत्ता हाई कोर्ट ने अभिषेक के खिलाफ जांच का आदेश दिया […]