चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुजरात के मोरबी शहर में पुल गिरने से 135 लोगों की मौत पर शोक जताया है। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे शोक संदेश में कहा कि यह समाचार सुनकर ‘स्तब्ध’ हूं। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक राष्ट्रपति जिनपिंग ने अपने संदेश में हादसे पर स्तब्धता जताई है। चीन की सरकार और जनता की ओर से जिनपिंग ने लोगों की मौत पर गहरा शोक जताया है और उनके परिजनों और घायलों के प्रति संवेदना प्रकट की है। इसी दिन चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने भी प्रधानमंत्री मोदी को शोक संदेश भेजा। चीन के स्टेट काउंसिलर और विदेश मंत्री वांग यी ने भी अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर को मोरबी में हुए हादसे को लेकर शोक संदेश भेजा है। वांग ने हादसे में हुई मौतों को लेकर संवेदना व्यक्त की है और पीड़ित परिवारों व घायलों के प्रति सहानुभूति प्रकट की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मोरबी में पुल दुर्घटना स्थल का दौरा कर वहां जारी तलाशी तथा बचाव अभियान की समीक्षा की। प्रधानमंत्री ने एक अस्पताल में उपचाराधीन घायलों से मुलाकात भी की। अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को हादसे के बाद राहत अभियान के बारे में जानकारी दी। रविवार को इस पुल के मच्छु नदी में गिरने से 135 लोगों की मौत हो गयी। प्रधानमंत्री ने मौके पर पहुंचने से पहले इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया। यह पुल दरबारगढ़ पैलेस को स्वामीनारायण मंदिर से जोड़ता था। प्रधानमंत्री दरबारगढ़ पैलेस पहुंचे जहां अधिकारियों ने उन्हें हादसे की जानकारी दी और पुल गिरने के संभावित कारणों के बारे में बताया।
Related Articles
तेजस्वी ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, कहा- विधायकों के साथ मारपीट करने वाले अधिकारियों को करें बर्खास्त
Post Views: 454 पटना: बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 पारित कराने के दौरान विधानसभा सभा में विपक्ष के विधायकों के साथ की गई मारपीट और बदसलूकी को नेता प्रतिपक्ष भूलने को तैयार हैं. विधायकों के अपमान से नाराज तेजस्वी यादव ने सोमवार को बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को साक्ष्यों के साथ पत्र लिख […]
भारत को 4-5 और एसबीआई आकार के बैंकों की जरूरत: वित्त मंत्री
Post Views: 561 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को कहा कि भारत को अधिक बैंकों बड़े आकार के बैंकों की जरूरत है ताकि देश की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए महामारी के बाद एक स्मार्ट रिकवरी किया जा सके।मुंबई में भारतीय बैंक संघ की 74वीं वार्षिक आम बैठक में बोलते हुए, सीतारमण […]
इस साल अफगानिस्तान में 6,35,000 लोग विस्थापित हुए : यूएन
Post Views: 518 संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के निकाय ने कहा है कि इस साल हिंसा के कारण अफगानिस्तान में 6,35,000 लोगों को उनके घरों को छोड़ना पड़ा, जिनमें से 12,000 से अधिक लोग हाल ही में काबुल में विस्थापित हुए हैं, जिसमें मुख्य रूप से पंजशीर प्रांत के लोग हैं।मानवीय मामलों के समन्वय […]