Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

‘यह जमीन वक्फ की है’, कर्नाटक के किसानों को मिले नोटिस पर मचा बवाल; CM सिद्धारमैया पर भड़की भाजपा


बेंगलुरु। । कर्नाटक में किसानों की जमीन को वक्फ बोर्ड की संपत्ति बताए जाने के मामले पर राज्य में सियासी हंगामा खड़ा हो गया है। भाजपा ने सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

हालांकि, मामले ने जब तूल पकड़ा तो सीएम सिद्धारमैया ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिया कि कई जिलों में किसान की जमीन के दस्तावेजों के लिए किसी भी बदलाव को तुरंत वापस लिया जाए।

अक्टूबर महीने में विजयपुरा के किसानों को नोटिस मिला। नोटिस में लिखा था कि जमीन रिकॉर्ड के अनुसार वक्फ की संपत्ति है। इसके बाद जब किसानों ने विरोध करना शुरू किया तो सीएम ने राजस्व अल्पसंख्यक कल्याण कानूनी विभागों और वक्फ सीईओ के प्रतिनिधियों के साथ शनिवार को एक बैठक की। बैठक में सीएम ने किसानों को जारी किए गए नोटिस को तुरंत वापस लेने के आदेश दिए।

क्या है मामला?

बता दें कि अक्टूबर महीने में विजयपुरा के किसानों को नोटिस मिली थी। नोटिस में लिखा था कि जमीन रिकॉर्ड के अनुसार वक्फ की संपत्ति है। इसके बाद जब किसानों ने विरोध करना शुरू किया तो सीएम ने राजस्व, अल्पसंख्यक कल्याण, कानूनी विभागों और वक्फ सीईओ के प्रतिनिधियों के साथ शनिवार को एक बैठक की। बैठक में सीएम ने किसानों को जारी किए गए नोटिस को तुरंत वापस लेने के आदेश दिए।