हरदोई। यूपी के हरदोई जिले में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस राहत और बचाव कार्य में लगी है।
यूपी के हरदोई जिले में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम ने ऑटो में टक्कर मारी जिससे नौ लोगों की मौत हो गई है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। हादसा बिलग्राम कोतवाली के हीरा रोशनपुर गांव के पास हुआ है।
कटरा बिल्हौर हाइवे पर रोशनपुर के पास ऑटो और डीसीएम की टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो सवार 10 लोगों की मौत हो गई। इनमें छह महिला, एक पुरुष, एक किशोरी समेत दो बच्चे शामिल हैं। हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन भी पहुंचे हैं। अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
रोज हो रहे हैं सड़क हादसे
जिले में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मल्लावां क्षेत्र में सोमवार की रात तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने से एक की मौत हो गई, जबकि कार सवार प्रधान के पति समेत चार घायल हो गए। वहीं, कोतवाली देहात और बघौली थाना क्षेत्र में सोमवार शाम हुए हादसे में किसान समेत दो लोगों की मौत हो गई।