Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Elon Musk ने ट्विटर पोल का किया पालन,


Musk ने ट्विटर पर सार्वजनिक रूप से पूछा था कि क्या उन्हें अपने टेस्ला स्टॉक का 10% बेचना चाहिए। मस्क ने कहा कि पोल का जो भी नतीजा होगा वह उसे स्वीकार करेंगे। इस पोल में 35 लाख वोटों में से लगभग 58 प्रतिशत शेयर बेचने के पक्ष में थे।

नई दिल्ली,  अमेरिका की वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर टेस्ला के शेयर को सेल करन के लिए एक पोल जारी किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर लोग “हॉं” में वोट करेंगे। तो वह टेस्ला के कुछ शेयर को बेच देंगे। इसी तर्ज पर चलते हुए मस्क ने टेस्ला के 6.9 बिलियन डॉलर से अधिक के शेयर बेच दिए हैं, रिपोर्ट में दावा किया गया है, कि एलन मस्क ने 5.1 मिलियन से अधिक टेस्ला शेयर बेचे हैं, और उनमें से लगभग 4.2 मिलियन एक ट्रस्ट में रखे गए थे। हालांकि इन शेयर को सेल करने के बाद टेस्ला के शेयर की कीमत सप्ताह भर में 15.4 प्रतिशत तक गिर गई।

बता दें, यह कदम अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार प्रमुख के अक्टूबर 2021 में बाजार मूल्य में $ 1 ट्रिलियन को छूने के बाद आया है। मस्क ने शेयर की बिक्री उनके ट्विटर पोल के कुछ दिनों बाद की है। उन्होंने ट्विटर पर सार्वजनिक रूप से पूछा था कि क्या उन्हें अपने टेस्ला स्टॉक का 10% बेचना चाहिए। मस्क ने यह भी कहा कि पोल का जो भी नतीजा होगा वह उसे स्वीकार करेंगे। इस पोल में, 35 लाख वोटों में से लगभग 58 प्रतिशत शेयर बेचने के पक्ष में थे।