Post Views:
648
लखनऊ, । एक ओर जहां आनलाइन यूपी पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए 15 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया चल रही है वहीं आवेदन की संख्या में कमी के चलते एक बार फिर आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी गई थी। पहले 15 अप्रैल तक आवेदन करना था। इसके पीछे तर्क भले दिया जा रहा हो कि युवाओं को अधिक अवसर देने के लिए ऐसा किया जा रहा, लेकिन ऐसा नहीं है।
आवेदन की संख्या कम होने के कारण अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। अब तक मात्र दो लाख युवा ही आनलाइन आवेदन किए हैं। बढ़ी तिथि का लाभ लेने के लिए युवा संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की वेबसाइट jeecup.nic.in पर जानकारी ले सकते हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के प्रभारी सचिव राम रतन ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल कर दी गई है। ऐसे में युवाओं को आवेदन का अधिक अवसर मिल जाएगा।