News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

ये मुगलों से कम नहीं… राहुल और लालू परिवार पर बरसे पीएम मोदी


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विपक्ष के इंडी गठबंधन पर जमकर हमला बोला है। पीएम ने पिछले साल सावन के दौरान कथित तौर पर मटन खाने के लिए राहुल गांधी और लालू यादव को आड़े हाथ लिया। पीएम ने कहा कि ये नेता देश के बहुसंख्यक लोगों की भावनाओं की परवाह नहीं करते हैं।

 

मुगलों से की तुलना

पीएम मोदी ने दोनों नेताओं का नाम लिए बिना उनकी तुलना मुगलों से की और उन पर ‘देश के बहुसंख्यक लोगों को चिढ़ाने’ का प्रयास करने का आरोप लगाया। दरअसल, पीएम ने पिछले साल सितंबर के एक वायरल वीडियो का जिक्र किया, जिसमें राजद नेता लालू यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक साथ मटन पकाते नजर आ रहे थे।

उधमपुर में राहुल और लालू पर बरसे मोदी

पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एक चुनावी रैली में कहा कि कांग्रेस और INDI गठबंधन के लोग देश के बहुसंख्यक लोगों की भावनाओं को आहत कररने का काम करते हैं। पीएम ने कहा कि इन्हें लोगों की भावनाओं के साथ खेलने में मजा आता है।

तेजस्वी के वीडियो पर भी कसा तंज

तेजस्वी यादव के वायरल वीडियो से उपजे विवाद पर भी पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया दी। पीएम ने कहा कि नवरात्रि के बीच नॉनवेज खाना, ये दिखाता है कि ये आम लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना चाहते हैं। पीएम ने पूछा कि ये लोग आखिर ये सब करके किसे प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं?

पीएम ने आगे कहा कि कानून किसी को कुछ भी खाने से नहीं रोकता है, लेकिन इन लोगों के इरादे कुछ और हैं। जब मुगलों ने यहां पर हमला किया, तो जब तक उन्होंने मंदिरों को नहीं तोड़ दिया, तब तक उन्हें संतुष्टि नहीं मिली। इसलिए मुगलों की तरह, वे देश के लोगों को चिढ़ाना चाहते हैं। सावन के महीने में वीडियो दिखाकर, इन लोगों ने यही किया था।