News TOP STORIES उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

योगी आद‍ित्‍यनाथ कैबिनेट 2.0 के सामने आज से सेक्टरवार विभागीय प्रेजेंटेशन


लखनऊ, । उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में कामकाज को रफ्तार देने के लिए सेक्टरवार कार्ययोजनाएं तैयार करा रही है। आज योगी आद‍ित्‍यनाथ कैबिनेट के सामने सभी व‍िभागों को अगले 100 द‍िनों की कार्ययोजना के बारे में प्रस्तुतीकरण देना होगा। इसके ल‍िए उन्‍हें स‍िर्फ 30 म‍िनट का समय मिलेगा।

योगी सरकार इन्‍हीं 100 द‍िनों की कार्ययोजना के ज‍र‍िए रोजगार, तकनीकी, विकास और सुधार की कसौटियों पर परखेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मंत्रिपरिषद के समक्ष आज से सेक्टरवार विभागीय प्रस्तुतीकरण शुरू होगा।

बीती पांच मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष विभिन्न विभागों की 100 दिन की कार्ययोजना का खाका मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने प्रस्तुत किया था। प्रस्तुतीकरण के बाद मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों को समूहबद्ध कर 10 सेक्टर गठित कर सेक्टरवार विभागीय प्रस्तुतीकरण करने का निर्देश दिया था।