पटना

रतनी: अईरा गांव के आहर से युवक का शव बरामद, इलाके में मची सनसनी


रतनी। शकुराबाद थाना क्षेत्र के अईरा गांव के पईन से एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। बताया जा रहा है कि शव को पानी में तैरते देख ग्रामीणों ने शोर मचाया। शोर सुनते ही शव को देखने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इधर शकुराबाद थाना को सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकलवाया। पानी से शव बाहर आते ही उसकी पहचान स्थानीय निवासी शिवमोहन पासवान के तीस वर्षीय पुत्र रंजय पासवान के रूप में हुई। शव की पहचान होते ही परिवार के लोग दहाड़ मारकर रोने लगे।

मृतक की पत्नी सुमित्र देवी तथा 14 वर्षीय पुत्र का रो रोकर बुरा हाल हो गया। उसकी पत्नी रोते हुए आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पति की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से पानी में फ़ेक दिया गया है। उसने यह भी कहा कि वे बीते शाम फ़ौलादपुर बाजार सामान लाने गए थे, परंतु जब रात को वापस नही लौटे तो उनकी खोजबीन की जा रही थी। सुबह में जब लाश मिलने की खबर मिली तो वह दौड़कर आयी और लाश के कपड़े पर नजर पड़ते ही उनके होश उड़ गए।

वही थाना अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि शव के गले मे काला दाग साफ़ दिखाई दे रहा था। इससे प्रतित होता है कि हत्या कर साक्ष्य को छुपाने के उदेशय से मारकर पानी में फ़ेक दिया गया है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल वजहो का खुलासा हो पाएगा। वही बीडीओ रामनाथ कुमार के अनुपस्थिति में नाजीर सुनिल कुमार ने मृतक के पत्नी सुमित्र देवी को पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये का चेक प्रदान किया।