मेलबर्न (एजेन्सियां)। दिग्गज क्रिकेटरोंने आस्ट्रेलियाके खिलाफ दूसरे टेस्टमें टीमका नेतृत्व कर रहे कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणेकी गेंदबाजीमें बदलावोंकी तारीफकी जिससे शनिवारको मैचके पहले दिन भारतीय टीम अपना दबदबा कायम कर सकी। आस्ट्रेलियाने ‘बाक्सिंग डेÓ टेस्ट में टास जीतकर बल्लेबाजीका फैसला किया लेकिन रहाणेने समझदारीसे गेंदबाजीमें बदलाव करते हुए मेजबान टीमके बल्लेबाजोंपर दबाव बनाये रखा। अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विनको गेंदबाजीके लिए जल्दी मौका देने की बात हो या फिर पदार्पण कर रहे मोहम्मद सिराजको देरसे गेंद थमाने की, रहाणेका हर फैसला बेहतर साबित हुआ, जिससे आस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी १९५ रन पर सिमट गयी। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवागने ट्वीट किया रहाणेने गेंदबाजीमें शानदार बदलाव करनेके साथ क्षेत्ररक्षकोंको सही जगह खड़ा करनेमें चतुराई दिखायी। गेंदबाजों ने भी इसका परिणाम दिया। अश्विन, बुमराह, सिराज शानदार थे। पहले दिन आस्ट्रेलियाको १९५ पर आल आउट करना बेहतरीन प्रयास है। पहली पारी में बड़ी बढ़त बनानेका दारोमदार अब बल्लेबाजोंपर है। शेन वार्नंने ट्वीट किया एमसीजीमें क्रिकेटका शानदार दिन। लंबे समयके बाद ऐसी शानदार पिच तैयार करनेके लिए मैदानकर्मियोंको बधाई। ऐसी पिचें और अधिक होनी चाहिये। भारतीय गेंदबाज आज बेहतरीन थे और रहाणेने शानदार तरीकेसे नेतृत्व किया। वीवीएस लक्ष्मण पदार्पण कर रहे शुभमन गिल और मोहम्मद सिराजके साथ कप्तान रहाणे से प्रभावित दिखे। उन्होंने ट्वीट किया भारतने आजके दिन शानदार खेल दिखाया। गेंदबाजोंने एक बार फिर प्रभावित किया, पदार्पण कर रहे दोनों खिलाड़ी आत्मविश्वाससे भरे दिखे, रहाणेने शानदार कप्तनीकी और सबसे जरूरी बात यह की टीम एडीलेडकी हारको पीछे छोड़ चुकी है।