Latest News रांची राष्ट्रीय

रांची में ब्राउन शुगर का कारोबार करने वाली माडल ज्योति शर्मा समेत पांच गिरफ्तार


रांची, राजधानी रांची के सुखदेव नगर पुलिस ने बुधवार को माडल ज्योति शर्मा, मुनी देवी, अर्जुन शर्मा, बलराम शर्मा और राहुल शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपितों के पास से 36 ग्राम ब्राउन शुगर और दो लाख 90 हजार रुपये बरामद किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ज्योति शर्मा अपनी मां मुनी देवी के साथ मिलकर घर से ब्राउन शुगर का कारोबार कर रही है। पुलिस की टीम ने ज्योति के घर में छापेमारी की तो चार लोगों की गिरफ्तारी उसके घर से हो गई। एक आरोपित राहुल की गिरफ्तारी दूसरे इलाके से हुई है।

ज्योति शर्मा को पुलिस ने पिछले वर्ष नवंबर माह में ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। ज्योति कुछ दिन पहले जेल से जमानत पर बाहर आई है। जेल से बाहर निकलते ही वह फिर से ब्राउन शुगर का कारोबार करने लगी। ज्योति के गिरोह में और भी सदस्य हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

फोन पर सौदा तय होने के बाद दिया जाता था ब्राउन शुगर

पुलिस का कहना है कि ज्योति पहले लोगों से फोन पर बातचीत करने के बाद सौदा तय करती थी। इसके बाद ज्योति ब्राउन शुगर देने के लिए लोगों को अपने घर बुलाती थी। पूरी तरह से सत्यापन करने के बाद ही ज्योति ब्राउन शुगर देती थी। इसके अलावा इस गिरोह के द्वारा कालेज के बाहर छात्रों को निशाना बनाकर उन्हें ब्राउन शुगर दिया जाता था। छात्रों को लत लगाने के बाद उनसे ज्यादा पैसा लिया जाता था, इसके बाद उन्हें ब्राउन शुगर दिया जाता था। पुलिस को ज्योति के मोबाइल से कई लोगा का नाम और पता मिला है जो ज्योति से ब्राउन शुगर लेते थे।

रांची में ओड़िसा और सासाराम से आता है ब्राउन शुगर

रांची पुलिस ब्राउन शुगर का कारोबार करने के आरोप में कई तस्करों को गिरफ़्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि शहर में ओड़िसा और सासाराम से ब्राउन शुगर पहुंचता है। इन दोनों जगहों से आने वाले ब्राउन शुगर की मांग ज्यादा है। तस्कर बस से ब्राउन शुगर लेकर खादगढ़ा बस स्टैंड पहुंचते हैं। बस स्टैंड में पुलिस की चेंकिग कम होती है इस वजह से तस्कर इसका लाभ उठाते हैं।

दिल्ली और रांची में कर चुकी है माडलिंग

पुलिस का कहना है कि ज्योति शर्मा दिल्ली और रांची में माडलिंग कर चुकी है। माडलिंग के दौरान ही वह ब्राउन शुगर का कारोबार करने लगी। ब्राउन शुगर का कारोबार करने से ज्योति की कमाई ज्यादा होने लगी इस वजह से उसने गिरोह तैयार कर लिया।