- नई दिल्ली: महीनों बाद भी किसान आंदोलन हल्का पड़ता नजर नहीं आ रहा है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एलान किया है कि 22 तारीख को 200 किसान संसद जाएंगे।
मीडिया से हुई चर्चा में टिकैत ने ये भी कहा है कि- विपक्ष मजबूती के साथ अपनी बात संसद में कह रहा है। कभी संसद में किसानों से जुड़ा मुद्दा उठाया गया।
वहीं, दूसरी तरफ नई दिल्ली जिला पुलिस को सख्त आदेश दिए गए हैं कि नई दिल्ली इलाके में कोई भी ट्रैक्टर किसी भी सूरत में प्रवेश न करने पाए। यही कारण था कि संसद के मानसून सत्र के पहले दिनभर संसद भवन के आस-पास दिल्ली पुलिस कई वरिष्ठ अधिकारियों का जमावड़ा बना रहा।