राजगीर (नालंदा) (आससे)। जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने राजगीर में निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम एवं स्पोर्ट्स एकेडमी के निर्माण कार्य की प्रगति का चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया तथा कार्य में तेजी लाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि भविष्य में गंगाजल उद्वह योजना के तहत घोड़ा कटोरा जलाशय मे भंडारित जल को स्टेडियम, स्पोर्ट्स एकेडमी तक लाने एवं स्थानीय स्तर पर उसके भंडारण के लिए संभावित व्यवस्था पर भी विचार विमर्श किया।
बताया जाता है कि बीते वर्ष 2018 के 25 नवंबर को राजगीर महोत्सव के उदघाटन के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर के पिलखी पंचायत स्थित ठेरा व हिन्दू पुर गांव के समीप क्रिकेट स्टेडियम सह खेल अकादमी के शिलान्यास कर निर्माण कार्यारंभ शुरू कराया था। जिसमें 90 एकड़ में निर्माणाधीन स्टेडियम सह स्पोर्ट्स एकेडमी के निर्माण के प्रथम चरण में 633 करोड़ रुपए खर्च किए जाने हैं। वहीं इसकी कुल लागत 740.82 करोड़ रुपए आंकी गई है।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम सह स्पोर्ट्स एकेडमी के निर्माण में राज्य सरकार ने भवन निर्माण विभाग को इसका जिम्मा सौंपा है। इस स्टेडियम सह स्पोर्ट्स एकेडमी के लिए कुल 6 अरब 33 करोड़ रुपए तय किया गया है। इस 90 एकड़ में दुनिया भर के विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण सह कोचिंग यानि स्पोर्ट्स एकेडमी तथा 45 एकड़ में क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कराया जाना है। स्टेडियम सह स्पोर्ट्स एकेडमी में क्रिकेट समेत 40 इनडोर और आउटडोर खेल की व्यवस्था होगी। जबकि क्रिकेट स्टेडियम के दर्शक दीर्घा में 40 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। वहीं शेष बचे भूमि में वाहन पड़ाव, प्रशिक्षु खिलाड़ियों का आवास, भोजनालय, विभिन्न खेलों से जुड़े विषयों के पुस्तकालय, अस्पताल, अतिथि गृह, विभिन्न खेलों के उपस्कर सह संसाधन कक्ष इत्यादि शामिल हैं। एकेडमी हॉस्टल के साथ खेल परिसर में 696 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसमें अकेले क्रिकेट स्टेडियम पर 258 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
इस स्टेडियम में कबड्डी, लान टेनिस, फुटबाल, वॉलीबाल, बैडमिंटन, तैराकी, कुश्ती, जूडो-कराटे, दौड़, खो-खो आदि इस स्टेडियम में खेले जा सकते हैं। वहीं परिसर में स्पोर्ट्स एकेडमी लाइब्रेरी, फिटनेस सेंटर, मोटिवेशन सेंटर, स्वीमींग पूल, कैफेटेरिया, रिसर्च सेंटर और हॉस्टल सुविधा से लैस किया जाएगा। जिसमें 400 प्रशिक्षुओं को समायोजित करने की क्षमता होगी। प्रशिक्षू खिलाड़ियों को देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले खेल प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण के दौरान भाषा को लेकर कोई असुविधा न हो। इसके लिए एक इंटरप्रेटर यानि 12 भाषाओं के जानकार अनुवादक की व्यवस्था की जाएगी।
निर्माणाधीन स्टेडियम सह स्पोर्ट्स एकेडमी के निर्माण कार्य मुंबई के शापोरजी पालनजी कंस्ट्रक्शन कंपनी प्रा.लि. कर रही है। जो निर्माण के बाद अगले तीन वर्षों तक इसका रख-रखाव भी करेगी। स्टेडियम एंड स्पोर्ट्स एकेडमी के निर्माणाधीन आधारभूत संरचना में कुल 9 हजार पाईल का संयोजन किया जा रहा है। हालांकि इस स्टेडियम सह स्पोर्ट्स एकेडमी का निर्धारित लक्ष्य पिछले वर्ष 2020 तक ही था। मगर कोरोना काल सह लॉक डाउन के कारण अपने लक्ष्य में यह काफी पिछड़ गया।