Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

योगी आदित्यनाथ ने निभाया चित्रकूट से किया वादा,


चित्रकूट, । यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट से किया वादा पूरा कर दिया है। प्रभु श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट को मुक्त क्षेत्र (फ्री जोन) करने का प्रस्ताव विधानसभा और राज्यसभा में पारित हो चुका है और बहुत जल्द ही राज्यपाल के हस्ताक्षर होते ही अधिसूचना जारी हो जाएगी। इसके बाद क्षेत्र को पर्यटन को पंख लगना तय है और दूसरे प्रांतों के श्रद्धालुओं व पर्यटकों को मप्र और उप्र क्षेत्र में तीर्थ स्थलों में अतिरिक्त कर नहीं चुकाना पड़ेगा। इस फैसले के बाद संत-महंत और भक्तों में उल्लास का माहौल है।

चित्रकूट सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक व पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि गुरुवार को विधानसभा के बाद शुक्रवार को विधान परिषद में भी चित्रकूट मुक्त क्षेत्र प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। अब राज्यपाल के हस्ताक्षर के बाद अधिसूचना भी जारी हो जाएगी। मध्य प्रदेश सरकार से अक्टूबर में करार होने के बाद सैद्धांतिक रूप से उत्तर प्रदेश में भी चित्रकूट को मुक्त क्षेत्र कर दिया गया था। अब इसे कानूनी रूप दिया जा रहा है। मध्य प्रदेश में 2018 में मुक्त क्षेत्र घोषित किए गए चित्रकूट में अतिरिक्त कर मुक्त परिवहन सेवा लागू है, मगर वहां इसे अभी तक कानूनी रूप नहीं दिया जा सका है।