Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

राजधानी के लाखों दुकानदारों ने डीडीएमए के निर्णय का किया स्वागत,


नई दिल्ली, । राजधानी में फिर से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से पाबंदियों को लेकर चिंतित यहां के कारोबारियों को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने फौरी राहत दी है। डीडीएमए ने संक्रमण बढ़ने के चलते पहले कदम के रूप में मास्क की अनिवार्यता पर ही जोर दिया है। इससे कारोबारी संगठन राहत में हैं कि डीडीएमए ने बाजारों पर किसी तरह की पाबंदी नहीं लगाई है। अन्यथा शादियों के इस सीजन में बड़ी मुश्किलें आ जातीं और कारोबार में गिरावट की स्थिति भी आती।

चैंबर आफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआइ) के चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा कि बाजारों पर किसी भी तरह की पाबंदी ठीक नहीं है। वैसे भी कोरोना संक्रमण के आ रहे मामले घातक नहीं हैं। लोग घरों में रहकर ही ठीक हो जा रहे हैं। ऐसे में डीडीएमए का यह फैसला स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि मास्क पहनकर संक्रमण को बढ़ने से काफी हद तक रोका जा सकता है। इधर, कंफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि लोग मास्क लगाना भूल गए थे। सभी ने मान लिया था कि कोरोना चला गया है। इसलिए मास्क को अनिवार्य कर डीडीएमए ने अच्छा कदम उठाया है। खंडेलवाल ने बताया कि मास्क के प्रति एक बार फिर से जागरूकता अभियान चलाने की तैयारी है। दिल्ली के सभी कारोबारी संगठनों से बातचीत कर इसे दुकानों के बाहर-भीतर लागू कराया जाएगा।