Latest News अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

वाट्सऐप पर स्क्रीन लॉक को कैसे इनेबल कर सकते है यूजर्स


नई दिल्ली, । लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वाट्सऐप अपने यूजर्स की सुरक्षा को लेकर काफी जागरूक रहता है। फिर चाहे बात प्रोफाइल की हो या फिर चैट की। वाट्सऐप ने बार-बार कहा है कि प्लेटफॉर्म पर एक्सचेंज की गई सभी चैट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं। इसका मतलब है कि न तो वाट्सऐप और न ही मेटा आपके पर्सनल चैट को पढ़ सकती है। भले ही चैट एन्क्रिप्टेड हों, लेकिन इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वाट्सऐप यूजर्स को अपनी चैट और डेटा को सुरक्षित रखने के लिए कई सुरक्षा फीचर्स देता है। इनमें से एक फीचर स्क्रीन लॉक है। यह फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। वाट्सऐप स्क्रीन लॉक फीचर फिंगरप्रिंट के साथ-साथ फेस अनलॉक पर भी काम करता है। आइये जानते है एंड्रॉयड और iOS पर वाट्सऐप स्क्रीन लॉक को कैसे शुरू कर सकते हैं।