News TOP STORIES नयी दिल्ली राजस्थान राष्ट्रीय

राजस्थान के नागौर में बड़ा सड़क हादसा, ड्राइवर को आया हार्ट अटैक; बेकाबू गाड़ी ने 5 लोगों को कुचला


नागौर। राजस्थान के नागौर स्थित डेगाना के सदर बाजार में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। यहां एक गाड़ी चालक को हार्ट आने से गाड़ी कई लोगों पर चढ़ गई। दरअसल, सड़क पर लोग शोभायात्रा निकाल रहे थे, तभी बोलेरो गाड़ी चला रहे व्यक्ति को हार्ट अटैक आ गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर लोगों पर चढ़ गई।

 

5 लोग गंभीर रूप से घायल

इस हादसे में 5 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रैफर किया गया है। वहीं, इलाज के दौरान चालक इशाक की मौत हो गई है।

हार्ट अटैक बनती जा रही है महामारी ? जल्द इस ओर कदम उठाना जरूरी ?