जयपुर, । राजस्थान में अग्निपथ योजना का विरोध जारी है। सोमवार सुबह भरतपुर जिले के बिलौठी गांव में एक युवक ने खेत में पड़े से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार 21 वर्षीय युवक कन्हैयालाल बारहवीं कक्षा पास कर सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। मृतक के स्वजनों ने पुलिस को बताया कि अग्निपथ योजना घोषित होने के बाद से युवक मानसिक अवसाद में था।
इस बीच प्रदेश के सभी जिलों में भारतीय दंड संहिता की धारा 144 लागू की गई है। अब प्रदेश के किसी भी जिले में पांच या इससे अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकेंगे। स्टेट फेडरेशल ऑफ इंडिया (एसएफआई) के अध्यक्ष सुभाष जाखड़ ने बताया कि आंदोलन लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारा विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक कि केंद्र सरकार इस योजना को रद कर पहले की तरफ भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं कर देती है।