Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

राज्यपाल सत्यपाल मलिक बोले- कृषि कानूनों पर किसानों की मांग में MSP है, सरकार इसकी गारंटी दे


  • शिलांग। केंद्र सरकार के 3 नए कृषि कानूनों के खिलाफ सालभर से चल रहे किसान संगठनों के आंदोलन पर मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का बयान आया है। सत्यपाल मलिक ने कृषि कानूनों एवं एमएसपी को लेकर आज एक बड़ी बात कही। मलिक ने कहा कि, यदि सरकार एक कानून के माध्यम से एमएसपी गारंटी प्रदान करती है तो इस मुद्दे को हल किया जा सकता है।
मेघालय के राज्यपाल ने उठाए सरकार पर सवाल
मेघालय के राज्यपाल ने कृषि कानूनों को लेकर सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि, “एमएसपी की ही मांग है तो आप (केंद्र) इसे क्यों नहीं पूरा कर रहे हैं? राज्यपाल ने कहा कि, यदि एक ही बात है तो आप इसे निपटाएं। वे (किसान) एमएसपी से कम पर समझौता नहीं करेंगे। राज्यपाल बोले कि, मुझे लगता है कि एमएसपी वाला कानून बनने के बाद निश्चित ही किसानों का मुद्दा हल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि, कहीं-कहीं किसानों की हालत बेहद खराब है। बहुत से किसान 10 माह से घर छोड़कर आंदोलन कर रहे हैं। अभी बुवाई का समय है, लेकिन वे धरना-स्थल पर हैं।”