रानी की सराय, आजमगढ़। थाना क्षेत्र में चोरों की सक्रियता कम होने का नाम नहीं ले रही है। ग्रामीण रतजगा करने को विवश हो गए हैं और शायद यही कारण रहा कि तीन स्थानों पर चोरों का मंसूबा मंगलवार की रात सफल नहीं हो सका। थाना क्षेत्र के सहिगड़ा गांव में राज के घर में खेत के रास्ते चोर पीछे से घर में घुसने का प्रयास कर रहे थे कि महिलाओं की निगाह पड़ गई और भाग निकले। इसी रात चकीदी गांव में सोमरन के घर में चोर पीछे से रखी ईंट के सहारे छत पर चढ़ना चाह रहे थे कि ईंट अचानक गिरने लगी और भाग निकले। सपहिया गांव में सरबजीत के घर में टीनशेड के सहारे चढ़ने की कोशिश की, तो आवाज सुन घर के लोग जग गये और भाग निकले। चोरों की सक्रियता और पुलिस की निष्क्रियता से ग्रामीण रतजगा करने को विवश हो रहे हैं। क्षेत्र में घटित तीन दर्जन चोरियों का आज तक पुलिस राजफाश नहीं कर पाई। चोरों को पकड़ पाने में विफल पुलिस कागजी राजफाश में जुटी है।
————